वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड 2021

  • 29 Apr 2021

अप्रैल 2021 में बेंगलुरू स्थित सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज (CWS) की मुख्य संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. कृति के. कारंथ को 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड 2021’ (WILD Innovator Award 2021) के लिए चुना गया है।

  • इस अवार्ड के लिए चुनी जाने वाली वह पहली भारतीय और एशियाई महिला हैं।
  • यह पुरस्कार ‘वाइल्ड एलिमेंट्स फाउंडेशन' (WILD ELEMENTS Foundation) द्वारा दिया गया, जो नवप्रवर्तकों, अधिवक्ताओं और साझेदारों को सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और वन्य संरक्षण के समाधान की पहचान करने के लिए एक साथ लाता है।
  • जलवायु परिवर्तन का समाधान करने के लिए फाउंडेशन का विशिष्ट दृष्टिकोण ‘पावर ऑफ थ्री’ (Power of Three) है, जो हमारे साझा घर के भविष्य के ग्रह कल्याण के लिए पशु-जाति, मानव जाति, और वनस्पतियों की अंतर-संबद्धता को पहचानता है।