निजी क्षेत्र के बैंकों के गवर्नेंस में 70 वर्ष की आयु सीमा

  • 29 Apr 2021

26 अप्रैल, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक पद के व्यक्ति के लिए अधिकतम कार्यकाल 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तय की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: समय समय पर सांविधिक अनुमति लेने के साथ किसी एक व्यक्ति को बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी या पूर्णकालिक निदेशक के पद पर 15 वर्ष से अधिक नहीं रखा जा सकता है।

  • यदि बैंक जरूरी समझता है तो ऐसे व्यक्ति को तीन वर्ष के अंतराल के बाद पुन: उस पद पर नियुक्त कर सकता है। इसके लिए उस व्यक्ति को अन्य निर्धारित शर्तें पूरी करनी होंगी।
  • इस तीन वर्ष की अवधि में वह व्यक्ति बैंक या उसके समूह की किसी अन्य कंपनी के साथ नहीं जुड़ सकेगा।
  • अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 75 वर्ष निर्धारित की गई है। कोई गैर कार्यकारी निदेशक एक बैंक में आठ साल से ज्यादा नहीं रह सकता। उसे तीन साल के अंतराल के बाद ही दोबारा ऐसे पद पर रखने का विचार किया जा सकता है।