एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021

  • 01 May 2021

‘एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021’ (AIBA Youth Men’s and Women’s World Boxing Championships 2021) 10 से 24 अप्रैल, 2021 तक किल्से, पोलैंड में सम्पन्न हुई।

  • भारतीय महिला मुक्केबाजों ने इस मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया।
  • भारत की सभी महिला फाइनलिस्ट – गीतिका नरवाल (48 किग्रा.) नोरेम बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा.), पूनम पूनिया (57 किग्रा.), विंका (60 किग्रा.), अरुंधति चौधरी (69 किग्रा.), टी सानामाचा चानू (75 किग्रा.) और अल्फिया पठान (+ 81 किग्रा.) ने जीत हासिल की।
  • इससे पहले भारतीय महिलाओं ने गुवाहाटी में आयोजित युवा विश्व चैंपियनशिप 2017 के संस्करण के दौरान पांच स्वर्ण पदक जीते थे।
  • पुरुषों के मुकाबले में फाइनल में पहुंचने वाले हरियाणा के भिवानी जिले के सचिन ने 56 किग्रा. में स्वर्ण पदक जीता।
  • पुरुष वर्ग में बिश्वामित्र चोंगथोम (49 किग्रा.), अंकित नरवाल (64 किग्रा.) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा.) ने तीन कांस्य पदक जीते।
  • भारत कुल 11 पदकों (8 स्वर्ण और 3 कांस्य) के साथ पहले स्थान पर रहा।