आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया 'मर्चेंट स्टैक'

  • 01 May 2021

निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने 29 अप्रैल, 2021 को एक व्यापक डिजिटल बैंकिंग सेवा 'मर्चेंट स्टैक' (Merchant Stack) शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य देश में दो करोड़ से अधिक खुदरा व्यापारियों को सशक्त बनाना है।

  • यह खुदरा व्यापार इकोसिस्टम के लिए 'एक ही जगह' पर बैंकिंग समाधान और मूल्य वर्धित सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
  • ये सभी सुविधाएं कारोबारियों के लिए विशेष तौर पर तैयार किए बैंक के मोबाइल ऐप InstaBiz के जरिए तुरंत प्राप्त की जा सकती है। व्यापारी बिना किसी पेपरवर्क के 25 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं।