सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग- सी-डैक

  • 05 May 2021

सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने 13 अप्रैल, 2021 को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग- सी-डैक (Centre for Development of Advanced Computing C-DAC) के 34वें स्थापना दिवस का उद्घाटन किया।

  • सी-डैक इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक प्रधान अनुसंधान एवं विकास संस्था है, जो सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा संबद्ध क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य करती है।
  • सी-डैक की स्थापना वर्ष 1988 में अमेरिका द्वारा सुपर कंप्यूटर निर्यात करने से इंकार करने के फलस्वरूप सुपर कंप्यूटर के निर्माण हेतु की गई। तब से लेकर आज तक सी-डैक ने 1988 में 1 गीगा फ्लॉप्स (GF) वाले PARAM (परम्) के निर्माण के बाद इसकी कई पीढ़ियों का निर्माण किया।
  • सी-डैक के उत्पाद उच्च प्रदर्शन, ग्रिड और क्लाउड कंप्यूटिंग (High Performance, Grid and Cloud Computing- HGCC), बहुभाषी कंप्यूटिंग एवं हेरिटेज कंप्यूटिंग (Multilingual Computing & Heritage Computing), व्यावसायिक इलेक्ट्रॉनिकी, वीएलएसआई एवं एम्बेडेड सिस्टम, फ्री और ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर (FOSS) सहित अन्य सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकियां, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य सूचना विज्ञान तथा शिक्षा एवं प्रशिक्षण हैं।
  • सी-डैक का मुख्यालय पुणे में स्थित है।