'पीएनबी@ईज' डिजिटल पहल

  • 05 May 2021

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 12 अप्रैल, 2021 को एक डिजिटल पहल 'पीएनबी@ईज' (PNB@Ease) शुरू की, जिसके तहत बैंक शाखा द्वारा किए गए प्रत्येक लेनदेन को स्वयं ग्राहकों द्वारा शुरू और अधिकृत किया जाएगा।

  • सेवा के तहत बिना किसी शाखा में आए या बैंक कर्मचारियों की मदद के बचत खातों से लेकर विभिन्न ऋणों का लाभ उठाया जा सकता है। 'पीएनबी@ईज' सुविधा पूरे भारत में चिन्हित किये गए 165 स्थानों में शुरू की जाएगी।
  • 12 अप्रैल को अपने 127वें स्थापना दिवस पर, बैंक ने अन्य डिजिटल पहलों की घोषणा की, जैसे वीडियो-केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन बचत खाता खोलना, तत्काल पूर्व-स्वीकृत ऋण, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से तत्काल डीमैट खाता और बीमा सुविधा।
  • पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस.एस. मल्लिकार्जुन राव हैं और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।