ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

  • 27 May 2021

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 5 मई, 2021 को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

  • 17वीं विधान सभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने 294 सदस्यीय विधान सभा में 213 सीटें जीती तथा पार्टी का वोट शेयर 47.94% के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा। बीजेपी ने 38.13% वोट शेयर के साथ 77 सीटें जीती।
  • विधान सभा में 294 सीटें हैं। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज और जंगीपुर में उम्मीदवारों की मौत के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हो सका।
  • नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से 1,956 मतों के अंतर से हार गईं।
  • तृणमूल कांग्रेस के बिमान बनर्जी (Biman Banerjee) को तीसरी बार ‘विधान सभा अध्यक्ष’ चुना गया, जबकि सुवेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधान सभा में ‘विपक्ष का नेता’ चुना गया।
  • ममता बनर्जी को पद पर बने रहने के लिए अगले छ: महीनों में निर्वाचित होना होगा।
  • संविधान के अनुच्छेद 164(4) के अनुसार "एक मंत्री जो लगातार छ: महीने की अवधि के लिए राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं है, उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री पद पर नहीं रहेगा।"