आयुष क्लीनिकल केस रिपॉजिट्री पोर्टल और आयुष संजीवनी ऐप

  • 27 May 2021

आयुष राज्य मंत्री किरेन रिरिजू ने 27 मई, 2021 को ‘आयुष क्लीनिकल केस रिपॉजिट्री पोर्टल’ (Ayush Clinical Case Repository portal-ACCR) और ‘आयुष संजीवनी ऐप का तीसरा संस्करण’ लॉन्च किया।

आयुष क्लीनिकल केस रिपॉजिट्री पोर्टल: यह पोर्टल ‘आयुष चिकित्सकों’ और ‘आम जनता’, दोनों का समर्थन करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा ।

  • इस पोर्टल का उद्देश्य बड़े पैमाने पर आयुष चिकित्सकों द्वारा प्राप्त क्लीनिकल (नैदानिक) परिणामों के बारे में जानकारी एकत्र करना है।
  • पोर्टल के जरिये विभिन्न रोगों के उपचार में ‘आयुष प्रणाली की क्षमता’ को दस्तावेजी रूप दिया जायेगा।
  • इस पोर्टल की एक उल्लेखनीय विशेषता यह है कि इसमें आयुष प्रणालियों के माध्यम से इलाज किए गए कोविड 19 मामलों की रिपोर्टिंग और विवरण प्रकाशित करने के लिए अलग अनुभाग (dedicated section) है।

आयुष संजीवनी ऐप: इस ऐप का तीसरा संस्करण गूगल प्ले स्टोर और आई-ओएस (iOS) पर उपलब्ध करा दिया गया है।

  • यह संस्करण चयनित आयुष उपचार, जिसमें लक्षण-रहित, हल्के और कम गंभीर कोविड- 19 रोगियों के प्रबंधन में ‘आयुष 64’ और ‘काबासुरा कुडिनीर’ औषधियां शामिल हैं, की प्रभावकारिता के बारे में एक महत्वपूर्ण अध्ययन / दस्तावेज की सुविधा प्रदान करता है।