टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल पांच खिलाड़ी

  • 27 May 2021

  • युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 24 मई, 2021 को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
  • टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, रोवर्स (नाविक) अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह और पहलवान सीमा बिस्ला और सुमित मलिक को TOPS के कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।
  • ओलंपिक और पैरालिंपिक में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना शुरू की थी।
  • एथलीटों को समग्र समर्थन प्रदान करने के लिए 2018 में इस योजना को नया रूप दिया गया था। इस योजना के तहत टोक्यो, पेरिस और लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों के लिए पहचान किये गए एथलीटों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
  • भारतीय रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने ‘पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा’ (Men's lightweight double sculls event) में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।