टोल प्लाजा पर वाहनों की सुगम आवाजाही हेतु दिशा-निर्देश जारी

  • 27 May 2021

टोल प्लाजा पर वाहनों की सुगम और तेज आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 26 मई, 2021 को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उद्देश्य: राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर सबसे व्यस्त समय (पीक आवर्स) के दौरान सर्विस टाइम प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक न हो।

महत्वपूर्ण तथ्य: नए दिशा-निर्देश टोल प्लाजा पर वाहनों को 100 मीटर से ज्यादा लंबी कतार में लगने से रोककर यातायात की निर्बाध आवाजाही को सुनिश्चित करेंगे।

  • हालांकि, 100 फीसदी फास्टैग अनिवार्य होने के बाद भी, अगर किसी वजह से इंतजार करने वाले वाहनों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा होती है, तो ऐसे में वाहनों को तब तक बगैर टोल का भुगतान किए गुजरने की छूट दी जाएगी,जब तक वाहनों की लाइन टोल बूथ से 100 मीटर के दायरे में नहीं आ जाती।
  • NHAI ने मध्य फरवरी 2021 से शत-प्रतिशत कैशलेस टोल संग्रह को सफलतापूर्वक लागू कर लिया है, जिससे NHAI टोल प्लाजा पर फास्टैग का इस्तेमाल 96% तक और कई टोल प्लाजा पर यह 99% तक पहुंच गया है।