एमसीए21 वर्जन 3.0

  • 27 May 2021

कारपोरेट कार्य मंत्रालय(MCA) द्वारा 24 मई, 2021 को नवीकृत वेबसाइट, MCA अधिकारियों के लिए नई ईमेल सेवाओं और ई-बुक (e-Book) और ई-कंसल्टेशन (e-Consultation) नाम के दो नए मॉड्यूलों के साथ ‘एमसीए21 वर्जन 3.0’ (वी3.0) (MCA21 V3.0) के पहले चरण का शुभारम्भ किया गया।

एमसीए21: एमसीए21 वी3.0 दो चरणों में लागू होने जा रहा है। दूसरा और अंतिम चरण अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा। पूरी परियोजना ‘डेटा वैश्लेषिकी’ (data analytics) और ‘मशीन लर्निंग’ पर आधारित होगी।

  • एमसीए21 वी3.0 से मौजूदा सेवाओं और मॉड्यूल्स में पूर्ण रूप से सुधार के अलावा ई-न्यायिक निर्णय, अनुपालन प्रबंधन प्रणाली, बेहतर हेल्पडेस्क, फीडबैक सेवाएं, यूजर डैशबोर्ड, आदि सेवाएं मिलेंगी।
  • एमसीए 21 भारत सरकार के मिशन मोड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है। ‘एमसीए21 वी3.0’ में कंपनी अनुपालन और हितधारकों के अनुभव को सुगम बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।