श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम पावरग्रिड को स्थानांतरित

  • 01 Jun 2021

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने प्रतिष्ठित 220 केवी क्षमता वाले श्रीनगर-द्रास-कारगिल-खालत्सी-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम को भारत सरकार के महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (पावरग्रिड) को स्थानांतरित कर दिया है।

  • इस ट्रांसमिशन सिस्टम को प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 में देश को समर्पित किया गया था। इससे लद्दाख का पूरा इलाका राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ता है, जो गुणवत्ता वाली और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
  • लगभग 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर बनी यह 335 किमी. लंबी ट्रांसमिशन लाइन बर्फ से ढके दुर्गम पहाड़ी इलाकों को पार करती है।
  • परियोजना को पावरग्रिड द्वारा ‘प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण योजना’ योजना के तहत परामर्श के आधार पर कार्यान्वित किया गया था।