पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन - एम्पावरमेंट ऑफ कोविड अफेक्टेड चिल्ड्रेन

  • 01 Jun 2021

केंद्र सरकार ने 29 मई, 2021 को कोविड से प्रभावित बच्चों की सहायता और सशक्तिकरण के लिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन - एम्पावरमेंट ऑफ कोविड अफेक्टेड चिल्ड्रेन’ (PM CARES For Children- Empowerment of COVID Affected Children) का शुभारंभ किया गया

महत्वपूर्ण तथ्य: कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों या माता-पिता में से जीवित या कानूनी अभिभावक/दत्तक माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना’ (PM-CARES for Children’ scheme) के तहत सहायता दी जाएगी।

  • पीएम केयर्स 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए 10 लाख रुपये का कोष बनाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई एक योजना के माध्यम से योगदान देगा।
  • ऐसे बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता और 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
  • 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा, जबकि 11 -18 वर्ष की आयु के बच्चों को किसी भी आवासीय विद्यालय जैसे कि सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि में प्रवेश दिलाया जाएगा।
  • भारत में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों / उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण दिलाने में बच्चे की सहायता की जाएगी। इस ऋण पर लगने वाले ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।
  • ऐसे बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 18 वर्ष की आयु तक 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।