प्रोटेक्टेड प्लैनेट रिपोर्ट 2020

  • 02 Jun 2021

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम- वर्ल्ड कंजर्वेशन मॉनिटरिंग सेंटर (UNEP-WCMC) और ‘इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर’ (IUCN) द्वारा एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था ‘नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी’ के सहयोग से 19 मई, 2021 को ‘प्रोटेक्टेड प्लैनेट रिपोर्ट 2020’ (Protected Planet Report 2020) प्रकाशित की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: वर्ष 2010 से 82% देशों और क्षेत्रों ने संरक्षित क्षेत्र और अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपायों (Other Effective area-based Conservation Measures -- OECM) के अपने हिस्से में वृद्धि की है।

  • रिपोर्ट ने 2010 में जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में देशों द्वारा सहमत महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की दिशा में दुनिया की प्रगति को रेखांकित किया है, जिसे 2020 तक 17% भूमि और अंतर्देशीय जल पारिस्थितिक तंत्र तथा इसके तटीय जल और महासागरों के 10% संरक्षण के लिए आइची जैव विविधता लक्ष्य- 11 के रूप में जाना जाता है।
  • 2010 के बाद से, 21 मिलियन वर्ग किलोमीटर से अधिक को संरक्षित क्षेत्रों में रखा गया है, जिसका अर्थ है कि पिछले दशक में संरक्षित क्षेत्रों के भीतर अब 42% क्षेत्र जोड़ा गया है।
  • मई 2021 तक कम से कम 22.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर (16.64%) भूमि और अंतर्देशीय जल पारिस्थितिकी तंत्र और 28.1 मिलियन वर्ग किलोमीटर (7.74%) तटीय जल और महासागर संरक्षित क्षेत्रों और OECM के भीतर हैं।
  • दिसंबर 2020 तक, दुनिया की 7.04% स्थलीय सतह संरक्षित और जुड़ी हुई है, जब इसमें अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपायों (OECM) को शामिल किया जाता है, तो यह बढ़कर 7.84% हो जाती है।
  • OECM उन क्षेत्रों के लिए एक संरक्षण पदनाम है, जो संरक्षित क्षेत्रों के बाहर जैव विविधता के प्रभावी स्व-स्थाने संरक्षण (in-situ conservation) को हासिल कर रहे हैं।