कोटक महिंद्रा बैंक ने गिफ्ट आईएफएससी एआईएफ को जारी किया भारत का पहला FPI लाइसेंस

  • 02 Jun 2021

कोटक महिंद्रा बैंक ने 20 मई, 2021 को कहा कि उसने 'ट्रू बीकन ग्लोबल' के गिफ्ट आईएफएससी अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (AIF) को पहला विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) लाइसेंस जारी किया है।

  • यह देश में किसी भी अभिरक्षक बैंक (Custodian bank) या नामित डिपॉजिटरी हिस्सेदार द्वारा GIFT IFSC में शामिल AIF को जारी किया गया पहला FPI लाइसेंस है।
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) का तात्पर्य दूसरे देश में निवेशकों द्वारा खरीदे गए प्रतिभूतियों और अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों से हैं।