फेडरल बैंक ने किया मशरेक बैंक के साथ समझौता

  • 02 Jun 2021

मई 2021 में फेडरल बैंक ने भारत में धन अंतरण की सुविधा के लिए संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रमुख वित्तीय संस्थान मशरेक बैंक (Mashreq Bank) के साथ समझौता किया है।

  • साझेदारी मशरेक के तीव्र भुगतान उत्पाद 'क्विकरेमिट' (QuickRemit) का समर्थन करेगी।
  • मशरेक संयुक्त अरब अमीरात के सबसे पुराने बैंकों में से एक है और यूरोप, अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के बारह देशों में इसकी उपस्थिति है।
  • फेडरल बैंक लिमिटेड निजी क्षेत्र का एक प्रमुख भारतीय वाणिज्यिक बैंक है, जिसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि (केरल) में है। बैंक को 23 अप्रैल, 1931 को त्रावणकोर कंपनी विनियमन, 1916 के तहत त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड, नेदुमपुरम के रूप में स्थापित किया गया था।