'एनविजन’ मिशन

  • 14 Jun 2021

नासा के नक्शेकदम पर चलते हुए, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने 10 जून, 2021 को शुक्र ग्रह (Venus) का अध्ययन करने के लिए ‘एनविजन’ (EnVision) नामक अपने ऑर्बिटर की घोषणा की है। इसे 2030 के दशक में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

उद्देश्य: यह पता लगाना कि पृथ्वी और शुक्र लगभग एक ही आकार और संरचना के होने के बावजूद एक दूसरे से इतने अलग कैसे विकसित हुए।

  • एनविजन एक ESA के नेतृत्व वाला मिशन है, जिसमें NASA का भी योगदान होगा।
  • एनविजन के लिए सबसे पहले लॉन्च अवसर वर्ष 2031 है, उसके बाद लॉन्च के अगले संभावित वर्ष 2032 और वर्ष 2033 हैं।
  • एक बार एरियन 6 रॉकेट पर लॉन्च होने के बाद, अंतरिक्ष यान को शुक्र तक पहुंचने में लगभग 15 महीने लगेंगे।
  • अंतरिक्ष यान ग्रह के वायुमंडल और सतह का अध्ययन करने, वातावरण में सूक्ष्म मात्रा में पाई जाने वाली ‘ट्रेस गैसों’ (trace gases) की निगरानी और इसकी सतह संरचना का विश्लेषण करने के लिए कई प्रकार के उपकरणों को लेकर जाएगा।
  • नासा द्वारा प्रदान किये जाने वाला एक रडार (VenSAR- Synthetic Aperture Radar) सतह की छवि लेने और उसका नक्शा बनाने में मदद करेगा।
  • एनविजन मिशन शुक्र के लिए एक और ESA के नेतृत्व वाले सफलतम मिशन 'वीनस एक्सप्रेस' (2005-2014) का अनुसरण करेगा, जो वायुमंडलीय अनुसंधान पर केंद्रित था। इसके अलावा, जापान का अकात्सुकी अंतरिक्ष यान (Akatsuki spacecraft) भी 2015 से शुक्र ग्रह के वायुमंडल का अध्ययन कर रहा है।