विश्व बालश्रम निषेध दिवस

  • 14 Jun 2021

12 जून

2021 का विषय/अभियान: 'अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें' (Act now: end child labour)।

महत्वपूर्ण तथ्य: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर बालश्रम को समाप्त करने के लिए वर्ष 2002 में इस दिवस का शुभारंभ किया गया था।

  • इस वर्ष का विश्व बालश्रम निषेध दिवस 'बाल श्रम के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2021' के लिए की गई कार्रवाई पर केंद्रित था।
  • ‘बाल श्रम के उन्मूलन पर आईएलओ का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम’ (IPEC), ILO के 'न्यूनतम आयु' पर कन्वेंशन संख्या- 138 और 'बाल श्रम के सबसे विकृत रूप' पर कन्वेंशन संख्या- 182 में निहित सिद्धांतों द्वारा निर्देशित बाल श्रम के प्रभावी उन्मूलन को हासिल करने के लिए काम करता है।