विश्व बैंक 'तन्यक केरल कार्यक्रम'

  • 29 Jun 2021

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 24 जून, 2021 को प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन प्रभावों, बीमारी के प्रकोप और महामारी के खिलाफ केरल की तैयारियों का समर्थन करने के लिए 125 मिलियन डॉलर के 'तन्यक केरल कार्यक्रम' (Resilient Kerala Program) को मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: तन्यक केरल कार्यक्रम दो प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें पहला, अप्रत्याशित झटके का सामना करने पर राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए शहरी और स्थानीय स्व-सरकारों के मास्टर प्लान में आपदा जोखिम योजना को शामिल करना शामिल है।

  • दूसरा यह स्वास्थ्य, जल संसाधन प्रबंधन, कृषि और सड़क क्षेत्रों को आपदाओं के प्रति अधिक लचीला/तन्यक बनाने में मदद करेगा।
  • जून 2019 में स्वीकृत 'प्रथम तन्यक केरल विकास नीति अभियान' (First Resilient Kerala Development Policy Operation) ने कई पहलें की है।