पासेज अभ्यास

  • 29 Jun 2021

भारतीय नौसेना और वायु सेना ने 23-24 जून 2021 को युद्धपोतों और विमानों से जुड़े एक बड़े अभ्यास में, हिंद महासागर क्षेत्र से गुजरने के दौरान अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप 'रोनाल्ड रीगन' के साथ एक पासेज अभ्यास (Passage Exercise) में हिस्सा लिया।

उद्देश्य: समुद्री अभियानों में व्यापक रूप से एकीकृत और समन्वय करने की क्षमता का प्रदर्शन करके द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करना।

  • भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तेग के साथ P8I और MiG 29K विमान और भारतीय वायु सेना ने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ संयुक्त बहु-डोमेन अभियान (Joint multi-domain operations) में हिस्सा लिया, जिसमें निमिट्ज श्रेणी के विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन, आर्ले बर्क श्रेणी के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस हाल्सी’ (USS Halsey) और तिकोंडेरोगा श्रेणी के गाइडेड मिसाइल क्रूजर ‘यूएसएस शीलो’ (USS Shiloh) शामिल थे।