सतत विकास रिपोर्ट 2021

  • 29 Jun 2021

14 जून‚ 2021 को सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैंन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा ‘सतत विकास रिपोर्ट 2021’ (Sustainable Development Report 2021) जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट के अंतर्गत जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक एवं डैशबोर्ड 2021 में 165 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें 17 वैश्विक लक्ष्यों के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग दी गई है।

  • सूचकांक में फिनलैंड (स्कोर- 85.90) शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद स्वीडन दूसरे‚ डेनमार्क तीसरे जर्मनी चौथे तथा बेल्जियम पांचवें स्थान पर है।
  • सूचकांक में सबसे अंतिम 165वें स्थान पर सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक है।

भारत की स्थिति: इस वर्ष सूचकांक में भारत 120वें स्थान (स्कोर- 60.07) पर है। इससे पहले भारत 2020 के सूचकांक में 117वें स्थान पर तथा 2019 के सूचकांक में 115वें स्थान पर था।

  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन 57वें, भूटान 75वें, श्रीलंका 87वें‚ नेपाल 96वें, बांग्लादेश 109वें तथा पाकिस्तान 129वें स्थान पर है।

इंटरनेशनल स्पिलओवर इंडेक्स: रिपोर्ट में 'इंटरनेशनल स्पिलओवर इंडेक्स' (International Spillover Index) के डेटा भी शामिल हैं। प्रत्येक देश की कार्य-योजना सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दूसरे देशों की क्षमता पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

  • एक उच्च स्पिलओवर स्कोर वाला देश इंगित करता है कि एक देश अधिक सकारात्मक स्पिलओवर (positive spillovers) और कम नकारात्मक स्पिलओवर (Negative spillovers) का कारण बनता है।