इफको ने लॉन्च किया विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड

  • 03 Jul 2021

31 मई‚ 2021 को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड- इफको (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited- IFFCO) ने किसानों के लिए विश्व का पहला ‘नैनो यूरिया लिक्विड’ (Nano Urea Liquid) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: नैनो यूरिया लिक्विड, पारंपरिक यूरिया के विकल्प के रूप में पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने वाला पोषक तत्व है।

  • नैनो यूरिया लिक्विड की 500 मिलीलीटर की बोतल पारंपरिक यूरिया के कम-से कम एक बैग की जगह लेगी।
  • इफको द्वारा किसानों के लिए नैनो यूरिया की कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर बोतल निर्धारित की गई है। यह पारंपरिक यूरिया के एक बैग की कीमत से 10 प्रतिशत सस्ती है।
  • इफको भारत की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से एक है, जो पूर्णतः भारतीय सहकारी संघ के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना 1967 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।