मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन

  • 03 Jul 2021

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता और भारतीय पोषण संस्थान की निदेशक डॉ आर हेमलता की सह-अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा 25 जून, 2021 को ‘मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।

सम्मलेन की मुख्य बातें: मोटापे को रोकने के लिए 'खाद्य-आधारित सामाजिक सुरक्षा तंत्र' में विविधता लाने की जरूरत पर जोर दिया गया।

  • 'स्वस्थ व्यवहार' को बढ़ावा देने पर सुझाव पेश किए गए तथा 'व्यवहार परिवर्तन' और एक 'अनुकूल नीति परिदृश्य' शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया गया।
  • शारीरिक गतिविधि, स्वस्थ भोजन और जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर 'जन संचार' तथा ‘पैकेज के आगे के हिस्से में लेबलिंग’ को विनियमित करने पर जोर दिया गया।
  • मोटापे की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए पूरी सरकार और पूरे समाज के दृष्टिकोण की जरूरत पर भी जोर दिया गया।