राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व

  • 09 Jul 2021

जुलाई 2021 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने राजस्थान के बूंदी जिले में ‘रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य’ (Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary) को राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व में बदलने की मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह रणथंभौर, सरिस्का और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बाद राज्य का चौथा और देश का 52वां टाइगर रिजर्व होगा।

  • रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व पूर्वोत्तर में सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व और दक्षिणी तरफ कोटा में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को जोड़ेगा, जिससे इसे बाघ गलियारे के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • 1,017 वर्ग किमी. के कुल क्षेत्र को टाइगर रिजर्व के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसमें भीलवाड़ा के दो वन खंड तथा बूंदी के क्षेत्रीय वन ब्लॉक और इंदरगढ़ शामिल हैं, जो रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बफर जोन के अंतर्गत आता है।
  • प्रस्तावित टाइगर रिजर्व में 300 वर्ग किमी. से अधिक क्षेत्र को जानवरों के लिए एक महत्वपूर्ण आवास (critical habitat) के रूप में छोड़ दिया जाएगा, जबकि शेष एक बफर जोन होगा।
  • 2018 की बाघ गणना के अनुसार, राज्य में तीन टाइगर रिजर्व- रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सरिस्का टाइगर रिजर्व और मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 102 बाघ हैं।
  • रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को वर्ष 1982 में स्थापित किया गया था और यह 252.79 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला हुआ है।