वर्ल्ड जूनोसेस डे

  • 09 Jul 2021

6 जुलाई

2021 का विषय/अभियान: 'आइये जूनोटिक ट्रांसमिशन की शृंखला तोड़ें' (Let’s Break the Chain of Zoonotic Transmission)।

महत्वपूर्ण तथ्य: जूनोसिस (Zoonosis) पशुजनित संक्रामक रोग है जो पशुओं से मनुष्यों में फैलता है।

  • यह दिवस फ्रांसीसी जीव-विज्ञानी लुई पाश्चर के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने 6 जुलाई, 1885 को सफलतापूर्वक रेबीज (एक पशुजनित रोग) के खिलाफ पहला टीकाकरण किया था।
  • जूनोटिक (Zoonotic) रोगजनक बैक्टीरिया, वायरस या परजीवी हो सकते हैं जो सीधे संपर्क या भोजन, पानी या पर्यावरण के माध्यम से मनुष्यों में फैल सकते हैं। एवियन इन्फ्लूएंजा, इबोला और वेस्ट नाइल वायरस जैसी बीमारियों को जूनोटिक रोग माना जाता है।