सी स्‍नॉट

  • 09 Jul 2021

तुर्की का मरमारा सागर (Sea of Marmara), जो काला सागर को एजियन सागर से जोड़ता है, में 'सी स्नॉट' (sea snot) का सबसे बड़ा प्रकोप देखा गया है।

  • 'सी स्नॉट' समुद्री लसलसा पदार्थ (marine mucilage) है, जो तब बनता है जब जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के साथ जल प्रदूषण के संयोजन के परिणामस्वरूप गर्म मौसम में शैवालों में पोषक तत्वों की अति-प्रचुरता हो जाती है। '
  • सी स्नॉट' की मोटी चिकनी परत, भूरे और झागदार पदार्थ की तरह दिखती है। इससे बड़े पैमाने पर मछलियां और अन्य जलीय जीव जैसे कोरल और स्पंज मर गए हैं।