नये सहकारिता मंत्रालय का गठन

  • 09 Jul 2021

केंद्र सरकार ने 'सहकार से समृद्धि' के स्वप्न को साकार करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 6 जुलाई, 2021 को एक अलग 'सहकारिता मंत्रालय' (Ministry of Co-operation) का गठन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा।

  • यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले एक सच्चे जनभागीदारी आधारित आंदोलन को मजबूत बनाने में भी सहायता प्रदान करेगा।
  • यह मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए 'कारोबार में सुगमता' के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों (Multi-State Co-operatives- MSCS) के विकास को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य करेगा।
  • सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी गई है, जबकि बी. एल. वर्मा सहकारिता राज्य मंत्री होंगे।