राष्ट्रपति बाइडेन ने किया दो प्रमुख भारतवंशी चिकित्सकों को प्रमुख भूमिकाओं के लिए नामित

  • 16 Jul 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 13 जुलाई, 2021 को अपने प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक प्रमुख भारतवंशी चिकित्सक और एक भारतवंशी सर्जन को नामित किया है।

  • वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. राहुल गुप्ता को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय के अगले निदेशक के रूप में नामित किया गया। डॉ. गुप्ता ने इबोला वायरस रोग के प्रकोप के दौरान राज्य की जीका कार्य योजना के विकास और इसकी तैयारियों के प्रयासों का भी नेतृत्व किया।
  • सर्जन और लोकप्रिय लेखक अतुल गावंडे को 'यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' (U.S. Agency for International Development) में 'वैश्विक स्वास्थ्य ब्यूरो के सहायक प्रशासक' के लिए नामित किया गया।
  • गावंडे ‘ब्रिघम एंड वीमेन हॉस्पिटल’ में सर्जरी के प्रोफेसर हैं। गावंडे ने ‘कॉम्प्लीकेशंस’, ‘बेटर’, ‘द चेकलिस्ट मेनिफेस्टो’ और ‘बीइंग मॉर्टल’ जैसी पुस्तकों का लेखन किया है, जो न्यूयॉर्क में काफी लोक्रपिय हुईं।