सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम

  • 22 Jul 2021

भारतीय वायुसेना की ‘सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम’ (Sarang Helicopter Display Team) रूस के जुकोवस्की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहली बार ‘माक्स अंतरराष्ट्रीय एयर शो’ (MAKS International Air Show) में प्रदर्शन कर रही है।

  • इस द्विवार्षिक एयर शो का आयोजन 20 से 25 जुलाई, 2021 तक किया जा रहा है।
  • यह पहला अवसर है जब सारंग टीम अपने मेड इन इंडिया ‘ध्रुव’ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ रूस में चार हवाई करतब दिखाएगी।
  • सारंग: इस टीम का निर्माण 2003 में बेंगलुरू में हुआ था और इसका पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन 2004 में सिंगापुर में एशियन एयरोस्पेस एयर शो में हुआ था।
  • उसके बाद से सारंग ने अभी तक संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, बहरीन, मॉरीशस तथा श्रीलंका में एयर शो तथा औपचारिक अवसरों पर भारतीय उड्डयन का प्रतिनिधित्व किया है।
  • इसके अलावा इस टीम ने उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन राहत’ (2013), केरल में ओखी तूफान (2017) तथा केरल में ‘ऑपरेशन करूणा’ बाढ़ राहत (2018) जैसे अनगिनत मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है।