WHO- GMP/CoPP प्रमाणन

  • 22 Jul 2021

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत उत्तराखंड के मोहान, अल्मोड़ा में स्थित 'इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IMPCL) ने 18 आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए ‘WHO-GMP/COPP प्रमाणीकरण' के लिए आवेदन किया है।

GMP प्रमाणन: दवा कंपनियों को दवाएं बेचने में सक्षम होने के लिए अधिकांश वैश्विक बाजारों में WHO की 'अच्छी विनिर्माण पद्धतियां प्रमाणन' [Good Manufacturing Practices (GMP) certificate] अनिवार्य है।

  • एक निर्यातक देश के विनिर्माता को उस देश के नियामक प्राधिकरण द्वारा लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए और WHO GMP दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

CoPP प्रमाणन: 'फार्मास्युटिकल उत्पादों का प्रमाणन' (Certificates of Pharmaceutical Products- CoPP), जो डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुशंसित प्रारूप में है, निर्यातक देश में दवा उत्पाद और ‘प्रमाणपत्र आवेदक’ की स्थिति को स्पष्ट करता है।