राष्ट्रीय प्रसारण दिवस

  • 26 Jul 2021

राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day)

23 जुलाई

महत्वपूर्ण तथ्य: 23 जुलाई, 1927 को एक निजी कंपनी 'इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी' के तहत बॉम्बे स्टेशन से देश में पहली बार रेडियो प्रसारण किया गया था। 8 जून, 1936 को भारतीय राज्य प्रसारण सेवा 'ऑल इंडिया रेडियो' बन गई और 1956 में इसे 'आकाशवाणी' के नाम से जाना जाने लगा।