रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना

  • 18 Aug 2021

घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण को बढ़ावा देने के लिए, रक्षा मंत्रालय ने निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अत्याधुनिक परीक्षण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना’ (Defence Testing Infrastructure Scheme- DTIS) शुरू की है।

  • यह योजना 8 मई, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शुरू की गई थी। योजना की अवधि पांच वर्ष है।
  • इस योजना में रक्षा और एयरोस्पेस से संबंधित उत्पादन के लिए आवश्यक 6-8 ग्रीनफील्ड रक्षा परीक्षण अवसंरचना सुविधाओं की स्थापना की जाएगी।
  • योजना के तहत परियोजनाओं को 'अनुदान-सहायता' के रूप में 75% तक सरकारी वित्त पोषण प्रदान किया जाएगा। परियोजना लागत का शेष 25% विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) घटकों द्वारा वहन किया जाएगा, जिनमें भारतीय निजी संस्थाएं और राज्य सरकारें होंगी।