लद्दाख ने घोषित किए राजकीय पशु और राजकीय पक्षी

  • 21 Sep 2021

केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन ने 1 सितंबर, 2021 को ‘हिम तेंदुआ’ (Snow leopard) को राज्य पशु (State animal) और ‘काली गर्दन वाले सारस’ (black-necked crane) को राज्य पक्षी (State bird) घोषित किया है।

  • हिम तेंदुआ (वैज्ञानिक नाम- पैंथर यूनिका), जिनकी संख्या पूरे विश्व में घट रही है, को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर रेड लिस्ट में 'अतिसंवेदनशील' (vulnerable) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • वफादार जोड़े माने जाने वाले काले गर्दन वाले सारस भारत में केवल लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र में पाए जाते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम 'ग्रस निग्रीकोलिस' (Grus nigricollis) है।
  • इसे इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में 'संकटासन्न' (Near Threatened) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।