अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शुरू की कृषि और बागवानी के विकास के लिए दो योजनाएं

  • 21 Sep 2021

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 3 सितंबर, 2021 को कृषि क्षेत्र के लिए 'आत्मनिर्भर कृषि योजना' और बागवानी के लिए 'आत्मनिर्भर बगवानी योजना' शुरू की।

उद्देश्य: बैंकिंग क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कृषि और बागवानी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • कृषि और बागवानी के दो संबंधित विभागों को कुल 120 करोड़ रुपये (प्रत्येक योजना के लिए 60 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं।
  • ये दोनों योजनाएं ‘फ्रंट-एंडेड सब्सिडी’ (front-ended subsidies) पर आधारित हैं। भारतीय स्टेट बैंक, अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और अरुणाचल प्रदेश सहकारी एपेक्स बैंक द्वारा लाभार्थियों को क्रेडिट लिंक प्रदान किया जाएगा
  • योजनाओं के घटक 45% सरकारी सब्सिडी, 45% बैंक ऋण होंगे और केवल 10% किसान को वहन करना होगा।