कॉप-26 शिखर सम्मेलन में भारत

  • 03 Nov 2021

जलवायु परिवर्तन पर कॉप-26 शिखर सम्मेलन के दौरान 1 नवंबर, 2021 को भारत की ओर से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए पांच प्रतिज्ञायें की, जिसे उन्होंने 'पंचामृत' की संज्ञा दी।

  • पहला: भारत 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता 500 गीगावॉट तक पहुंचाएगा।
  • दूसरा: भारत 2030 तक अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करेगा।
  • तीसरा: भारत अब से लेकर 2030 तक कुल अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में एक अरब टन की कमी करेगा।
  • चौथा: 2030 तक भारत अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को 45 प्रतिशत से भी कम कर देगा।
  • पांचवां: वर्ष 2070 तक भारत ‘नेट जीरो’ (शुद्ध शून्य) का लक्ष्य हासिल करेगा।