ऊर्जा संक्रमण में इटली-भारत रणनीतिक साझेदारी

  • 03 Nov 2021

30 अक्टूबर, 2021 को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक द्विपक्षीय बैठकमें इटली के राष्ट्रपति मारियो द्राघी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऊर्जा संक्रमण के क्षेत्र में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी’ शुरू करने पर सहमति जताई।

(Image Source: https://www.narendramodi.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर 30 अक्टूबर, 2017 को दिल्ली में किए गए समझौता ज्ञापन द्वारा स्थापित 'संयुक्त कार्य समूह' को स्मार्ट शहर; परिवहन; स्मार्ट-ग्रिड, बिजली वितरण और भंडारण समाधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाने का काम सौंपा जाएगा।

  • भारत में हरित हाइड्रोजन और संबंधित प्रौद्योगिकियों के विकास और तैनाती का समर्थन करने के लिए एक संवाद शुरू किया जाएगा।
  • 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के उत्पादन और एकीकरण के भारत के लक्ष्य को हासिल करनेके लिए भारत में एक बड़े आकार के ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का समर्थन करने के लिए मिलकर काम किया जाएगा।
  • ऊर्जा संक्रमण से संबंधित क्षेत्रों में भारतीय और इतालवी कंपनियों के संयुक्त निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • दोनों नेताओं ने 6 नवंबर, 2020 को भारत और इटली के बीच एक उन्नत साझेदारी के लिए कार्य योजना (2020-2024) को अपनाने के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति को स्वीकार किया।