मिसामारी में आर्मी एविएशन ब्रिगेड

  • 11 Nov 2021

भारत ने इस साल पूर्वी क्षेत्र में तेजपुर के करीब असम के मिसामारी में एक नई आर्मी एविएशन ब्रिगेड की स्थापना की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: मिसामारी में आर्मी एविएशन ब्रिगेड को इस साल मार्च में उड्डयन संसाधनों के बेहतर कमांड और नियंत्रण को सक्षम करने के लिए स्थापित किया गया था।

  • ब्रिगेड 'चीता' और 'एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव यूटिलिटी हेलीकॉप्टर’, ‘रुद्र हथियारयुक्त डवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ और ‘हेरॉन-I मानव रहित विमान’ (UAV) संचालित करती है।
  • तीन आरपीए (Remotely piloted aircraft) उड़ानें आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के तहत काम कर रही हैं, जिसमें लगभग 14 UAV शामिल हैं।
  • इस्राइली हेरॉन-1 यूएवी अपग्रेड की प्रक्रिया में हैं और उन्हें भी इस क्षेत्र में नियत समय में तैनात किया जाएगा।
  • सेना ने हाल ही में इजराइल एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज से चार हेरॉन-टीपी मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (Medium Altitude Long Endurance: MALE) मानव रहित विमान लीज पर लिए हैं, जो हेरॉन -1 से कहीं अधिक सक्षम हैं।