वर्ल्ड प्रीमेच्योरिटी डे (17 नवंबर)

  • 27 Nov 2021

2021 का विषय: 'जीरो सेपरेशन एक्ट नाउ! कीप पैरेंट्स एंड बेबीज बॉर्न टू सून टूगैदर' (Zero Separation Act now! Keep parents and babies born too soon together)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस समय से पूर्व जन्म और इस मुद्दे से संबंधित चुनौतियों और बोझ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

  • समय पूर्व जन्म तब होता है, जब गर्भावस्था के 37वें सप्ताह से पहले बच्चे का जन्म होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया भर में हर साल लगभग 15 मिलियन समय -पूर्व जन्म (preterm births) होते हैं।
म्यूनिख, जर्मनी में स्थित 'यूरोपियन फाउंडेशन फॉर द केयर ऑफ न्यूबॉर्न इनफैन्ट' (EFCNI) और इसके सहयोगी यूरोपीय मूल संगठनों ने 2008 में ‘वर्ल्ड प्रीमेच्योरिटी डे’ (World Prematurity Day) की शुरुआत की।