'दक्षिण शक्ति' अभ्यास

  • 01 Dec 2021

थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने जैसलमेर में आयोजित सैन्य अभ्यास 'दक्षिण शक्ति' का अवलोकन किया, जिसमें थल सेना और वायु सेना ने भाग लिया।

  • यह अभ्यास 20 से 26 नवंबर, 2021 तक जैसलमेर के रेगिस्तान में संपन्न हुआ।
  • T-72, T-90 के साथ-साथ सेना के विजयंत टैंक और वायु सेना के 'ध्रुव' और रुधा हेलीकॉप्टर और जगुआर लड़ाकू विमान ने संयुक्त अभ्यास में भाग लिया।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य सशस्त्र बलों, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के स्कंध (wings) के बीच सर्वोत्तम समन्वय स्थापित करना है।
  • इस अभ्यास में नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल, बीएसएफ के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी शामिल थे। इस दौरान खुफिया ऑपरेशन भी किए गए।