वाणिज्यिक उड़ानों में वाईफाई सेवा

  • 06 Dec 2021

दूरसंचार विभाग द्वारा वाणिज्यिक उड़ानों में वाईफाई सेवाओं की अनुमति देने के तीन साल बाद भी, घरेलू हवाई यात्रियों के लिए यह अभी तक एक वास्तविकता नहीं बन पाया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारी अधिष्ठापन लागत (installation costs) और कोविड-19 के प्रभाव से जूझने की वजह से एयरलाइंस इसे शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

  • घरेलू वाहक सेवा की पेशकश में धीमे रहे हैं क्योंकि इसके लिए विमान पर आवश्यक एंटीना फिट करना काफी महंगा है।
  • इसके अलावा एयरलाइंस के लिए बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में सबसे सस्ते टिकट का खर्च यात्रियों पर डालना मुश्किल है।
  • हालांकि, लुफ्थांसा, एयर फ्रांस और अमीरात जैसी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने सेवा की पेशकश शुरू कर दी है।
  • एक विमान के लिए वाई फाई उपकरण की लागत 3 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक है, जोकि इसकी शुरुआत में बाधक है क्योंकि यात्रियों से यह लागत वसूल करना मुश्किल है।
  • पूर्ण-सेवा वाहक विस्तारा सितंबर 2020 से इसे पेश करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है।