रेलवे की आठ विनिर्माण सुविधाओं को एकीकृत करने की योजना

  • 06 Dec 2021

रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली कंपनियों के एक बड़े पुनर्गठन के तहत केंद्र सरकार ने'रोलिंग स्टॉक और लोकोमोटिव के निर्माण' (rolling stock and manufacturing of locomotives) के लिए एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की स्थापना की योजना बनाई है।

  • वर्तमान में, भारतीय रेलवे की आठ उत्पादन इकाइयाँ हैं जिनमें तीन कोच फैक्टरियाँ शामिल हैं - इंटीग्रल कोच फैक्टरी, चेन्नई; रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला; और मॉडर्न कोच फैक्टरी, रायबरेली।
  • इसके अलावा तीन लोकोमोटिव निर्माण सुविधाएं - चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चित्तरंजन; डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी; और डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स, पटियाला में हैं और दो रेल पहिया इकाइयां येलहंका, बेंगलुरु और बेला, बिहार में हैं।
  • योजना के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम की स्थापना की जाएगी, जिसके अधीन इन सभी उत्पादन इकाइयों को लाया जाएगा। इनके कारखाने वर्तमान में अलग रह सकते हैं, लेकिन इनके संचालन की देखरेख एक इकाई द्वारा की जाएगी।