पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ

  • 06 Dec 2021

आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्र रहे ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी पराग अग्रवाल को 29 नवंबर, 2021 को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस पद पर जैक डोर्सी का स्थान लिया है।

(Image Source: Indian express/)

महत्वपूर्ण तथ्य: पराग 37 साल की उम्र में, 'एसएंडपी 500 कंपनी' का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के सीईओ बन गए हैं।

  • अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पीएच.डी. और 2005 में आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है।
  • अग्रवाल 2011 से ट्विटर के साथ कार्यरत हैं और अक्टूबर 2017 से मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में कार्यरत हैं।
  • सीटीओ के रूप में, वह कंपनी की तकनीकी रणनीति और कंपनी में मशीन लर्निंग और एआई (कृत्रिम बुद्धिमता) की देखरेख के लिए जिम्मेदार थे।
  • दिसंबर 2019 से, अग्रवाल ट्विटर पर अपमानजनक और भ्रामक जानकारी से निपटने के लिए ओपन सोर्स आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरों और डिजाइनरों की एक स्वतंत्र टीम 'प्रोजेक्ट ब्लूस्काई' (Project Bluesky) पर भी काम कर रहे हैं।
  • जैक डोरसी ने 2006 में ट्विटर की सह-स्थापना की थी।