भारत और ऑस्ट्रेलिया पर्यटन सहयोग

  • 17 Feb 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 11 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली में पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री दान तेहान द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

  • समझौता ज्ञापन पर्यटन से संबंधित सूचना और डेटा के आदान-प्रदान, पर्यटन हितधारकों, विशेष रूप से होटल और टूर ऑपरेटरों के बीच सहयोग; पर्यटन और आतिथ्य में प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदाताओं के बीच सहयोग और आदान-प्रदान; उच्च गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित, नैतिक और सतत पर्यटन विकास; तथा पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों में निवेश की सुविधा प्रदान करेगा।
  • ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन सृजन करने वाले बाजारों में से एक है।
  • ऑस्ट्रेलिया 2019 में देश में विदेशी पर्यटकों के आगमन के मामले में चौथे स्थान पर रहा और देश में विदेशी पर्यटकों के कुल पर्यटन हिस्से में इसका 3.4% का योगदान है।
  • समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर इस महत्वपूर्ण स्रोत बाजार (ऑस्ट्रेलिया) से पर्यटकों के आगमन को बढ़ाने में सहायक होगा।