पूर्वोत्तर भारत का पहला मोटरस्पोर्ट रेसिंग ट्रैक मिजोरम में बनाया जाएगा

  • 25 Feb 2022

मिजोरम के खेल और युवा मामलों के मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने 18 फरवरी , 2022 को कहा कि पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत का पहला मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग ट्रैक मिजोरम में बनाया जाएगा।

(Image Source: https://digitnews.in/)

  • 10 करोड़ रुपए की लागत वाले इस रेसिंग ट्रैक के निर्माण के लिए केंद्र के स्वामित्व वाले ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) और मिजोरम राज्य खेल परिषद के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • 2 किमी लंबे और 6 मीटर चौड़े रेसिंग ट्रैक को राजधानी आइजोल से लगभग 31 किलोमीटर उत्तर में स्थित लेंगपुई में विकसित किया जाएगा, जहां राज्य का एकमात्र हवाई अड्डा है।
  • वर्तमान में भारत में तीन प्रमुख ट्रैक परिचालन में हैं - बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, मद्रास मोटर रेस ट्रैक और कोयंबटूर का कारी मोटर स्पीडवे।
  • बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसने 2011 में पहले भारतीय ग्रां प्री (फॉर्मूला वन रेस) की मेजबानी की थी।