भारतीय रेलवे करेगा दिल्ली में विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी की स्थापना

  • 25 Feb 2022

भारतीय रेलवे ने लगभग 30.76 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली के किशनगंज में विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी की स्थापना करेने को मंजूरी दी है।

(Image Source: https://twitter.com/PIB_India & https://olympics.com/)

  • अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ यह भारत की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी होगी।
  • यह अकादमी कई नवोदित पहलवानों को आने वाले समय में चैंपियन बनने का अवसर प्रदान करेगी।
  • ओलंपिक में कुश्ती में भारत द्वारा जीते गए अधिकांश पदक भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों के हैं -- सुशील कुमार (2008 और 2012), साक्षी मलिक (2016), रवि कुमार और बजरंग पुनिया (2020)।
  • भारतीय रेलवे देश में 'रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड' के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने में बड़े पैमाने पर योगदान दे रहा है।
  • रेलवे के खिलाड़ियों को उनकी उल्लेखनीय खेल उपलब्धियों के लिए 27 पद्म श्री, 176 अर्जुन, 12 ध्यानचंद, 14 द्रोणाचार्य और 9 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सामनीत किया जा चुका है।