क्विट टोबैको ऐप

  • 25 Feb 2022

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी रूपों में तंबाकू छोड़ने के लिए 15 फरवरी, 2022 को ‘क्विट टोबैको ऐप’ (Quit Tobacco App) लॉन्च किया है।

(Image Source: https://www.globalgovernancenews.com/)

  • यह डब्ल्यूएचओ द्वारा लॉन्च किया गया अपनी तरह का पहला ऐप है और यह उपयोगकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित करने, लालसा को प्रबंधित करने और तंबाकू छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।
  • तंबाकू दुनिया में रोके जा सकने वाली मौतों का प्रमुख कारण है। हर साल लगभग 8 मिलियन लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से हो जाती है और करीब 16 लाख लोगों की मौत दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में होती है।
  • इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम/ई-सिगरेट, शीशा/हुक्का जैसे नए और उभरते उत्पादों का बढ़ता उपयोग तंबाकू नियंत्रण के लिए अतिरिक्त चुनौतियां हैं।
  • तंबाकू का उपयोग गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है, जिसमें कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े के पुराने रोग और मधुमेह शामिल हैं।
  • 'क्विट टोबैको ऐप' को डब्ल्यूएचओ के साल भर चलने वाले 'कमिट टू क्विट' (Commit to quit) अभियान के तहत लॉन्च किया गया है। 'कमिट टू क्विट' अभियान डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की नवीनतम तंबाकू नियंत्रण पहल है।