पश्चिम बंगाल के गरीब एवं कमजोर समूहों को सामाजिक सुरक्षा सेवा

  • 02 Apr 2022

भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्व बैंक ने 10 मार्च, 2022 को 125 मिलियन डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • महत्वपूर्ण तथ्य: पश्चिम बंगाल के गरीब एवं कमजोर समूहों को सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तक पहुंच में मदद करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • पश्चिम बंगाल में 400 से अधिक कार्यक्रम सामाजिक सहायता, स्वास्थ्य देखभाल और रोजगार प्रदान करते हैं। इनमें से अधिकांश सेवाएं ‘जय बांग्ला’(Jai Bangla) नामक एक छत्र प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान की जाती हैं।
  • इन उपायों को राज्य स्तर पर ‘वेस्ट बंगाल बिल्डिंग स्टेट कैपेबिलिटी फॉर इनक्लूसिव सोशल प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट’ द्वारा समर्थित किया जाएगा।
  • हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, गरीब और कमजोर परिवारों तक नकद हस्तांतरण की सीमित पहुंच है, जबकि बुजुर्ग, विधवा और विकलांग लोगों की लंबी आवेदन प्रक्रिया के कारण सामाजिक पेंशन तक सीमित पहुंच है।
  • अगले चार वर्षों के दौरान, यह परियोजना सामाजिक सहायता तक पहुंच तथा गरीबों और कमजोरों को नकद हस्तांतरण के वितरण की राज्य की क्षमता में सहायता करेगी।