अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (फंड प्रबंधन) विनियमन 2022

  • 29 Apr 2022

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने 19 अप्रैल, 2022 को आधिकारिक राजपत्र में निवेश कोष के लिए एक व्यापक नियामक ढांचे हेतु अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (फंड प्रबंधन) विनियमन 2022 को अधिसूचित किया है।

  • विनियमनों की मुख्य विशेषताएं: एक फंड प्रबंधन इकाई IFSCA के साथ पंजीकृत होगी और पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन विभिन्न प्रकार के फंड और योजनाओं का प्रबंधन करने में सक्षम होगी।
  • केवल मान्यता प्राप्त निवेशकों से धन की मांग करने वाली उद्यम पूंजी योजनाएं या गैर-खुदरा योजनाएं ही एक ग्रीन चैनल के लिए योग्य होंगी, अर्थात दायर की गई योजनाएं IFSCA के साथ दाखिल करने के तुरंत बाद निवेशकों द्वारा सदस्यता के लिए खुल सकती हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में पंजीकृत फंड मैनेजर न केवल इंडेक्स आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) बल्कि सक्रिय ईटीएफ तथा कमोडिटी आधारित ईटीएफ भी लॉन्च करने में सक्षम होंगे।
  • निवेशकों की बढ़ती संख्या को फंड मैनेजरों से उम्मीद है कि वे पर्यावरणगत सामाजिक शासन (Environment Social Governance) मुद्दों को अपनी निवेश रणनीतियों का अभिन्न अंग बना लेंगे।