विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस (21 अप्रैल)

  • 29 Apr 2022

महत्वपूर्ण तथ्य: मानव विकास के विभिन्न पहलुओं में रचनात्मकता और नवाचार की भूमिका पर जोर देने के उद्देश्य से विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत और समूह दोनों स्तरों पर विभिन्न देशों के बीच रचनात्मक बहु-विषयक सोच को आगे बढ़ाना है।

  • यह दिवस विश्व रचनात्मकता सप्ताह समारोह का हिस्सा है, जो हर साल 15 से 21 अप्रैल तक मनाया जाता है।
  • विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस की स्थापना 25 मई, 2001 को कनाडा के मार्सी सेगल (Marci Segal) द्वारा टोरंटो, कनाडा में की गई थी।