कृषि विभाग लद्दाख को मिला लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021

  • 03 May 2022

21 अप्रैल, 2022 को केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के ‘कृषि विभाग’ को वर्ष 2021 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लद्दाख ग्रीनहाउस परियोजना’ के लिए 'नवाचार-राज्य' श्रेणी में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए लद्दाख के सचिव रविंदर कुमार को पुरस्कार प्रदान किया।
  • पुरस्कार में एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 20 लाख रुपए का नकद पुरस्कार शामिल है।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के लेह स्थित ‘उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान’ (Defence Institute of High Altitude Research: DIHAR) द्वारा विकसित ग्रीनहाउस तकनीक को 2019 में लद्दाख कृषि विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया था।
  • यह ग्रीनहाउस तकनीक लेह और कारगिल जिलों में लद्दाख ग्रीनहाउस परियोजना के रूप में कार्यान्वित की जा रही है।